पैरों में सूजन और दर्द देने वाली बीमारी फाइलेरिया पर नियंत्रण के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक उपाय खोज लिया है जो फाइलेरिया के मरीजों को दर्द से निजात दिलाने में कामगार साबित होगा । उन्होंने ऐसी वैक्सीन ईजाद की है जो इस बीमारी में प्रतिरोधी का काम करेगी । वैज्ञानिकों ने फाइलेरिया के विषाणुओं में ही पोटेंशियल वैक्सीन प्रोटीन पाया है जो इसके खात्मे में सहायक हो सकता है । बायोके मिस्ट्री विभाग की प्रो. सुषमा राठौर के नेतृत्व में यह वैक्सीन तैयार की गई है । चूहों पर इसके प्रयोग के सार्थक परिणाम भी मिले हैं । प्रो. राठौर ने बताया कि फाइलेरिया की जांच के लिए अभी तक रक्त के नमूने रात में लिए जाते रहे हैं लेकिन उन्होंने ऐसी विधि विकसित की है जिससे इस रोग की जांच दिन में भी संभव हो सकेगी । इस दिशा में शोध को और गति दी जा रही है(नई दुनिया,दिल्ली,13.11.2010) ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।