शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2010

कई दवाओं के दाम बढ़े

दवा मूल्य नियामक नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 169 दवाओं की कीमतों में फेरबदल किया है। एनपीपीए ने दवा कंपनियों के लागत-मूल्य के आधार पर समीक्षा करने के बाद कीमतों में तब्दीली की है। इससे कई दवाओं की कीमतें बढ़ गई हैं। नियामक ने कुछ दवाओं की कीमतों को फिक्स भी कर दिया है। एनपीपीए ने फार्मा कंपनी फाइजर की सोन मेड्रोल, मेड्रोल और डेपो मेड्रोल की कीमतें करीब 4 फीसदी बढ़ा दी हैं। कंपनी के कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन सोल मेड्रोल एओवी 1000 एमजी की कीमत अब 1,059.74 रुपये होगी। अब तक यह इंजेक्शन 1,018.98 रुपये में मिलता रहा है। वहीं डेपो मेड्रोल 80 एमजी के दो मिली इंजेक्शन की कीमत अब 79.09 रुपये होगी। नियामक ने नोवार्तिस इंडिया की विटामिन गोलियों के दाम में भी 6.7 फीसदी की वृद्धि की है। अब बाइटैलक्स प्लस की 30 गोलियों की शीशी का दाम बढ़कर 267.19 रुपये हो गया है। इसका मौजूदा मूल्य 250.47 रुपये है। इन गोलियों में विटामिन व मिनरल्स का मिश्रण होता है। इनका इस्तेमाल आंखों के उपचार में किया जाता है। एनपीपीए ने सोराइसिस के उपचार में इस्तेमाल होने वाले फाइजर के ऑइंटमेंट (मरहम) की कीमतों में मामूली कमी की है(दैनिक जागरण,दिल्ली,14.10.2010)।

1 टिप्पणी:

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।