शनिवार, 30 अक्टूबर 2010

टाटा का 999 रूपए का वाटर प्यूरीफायर अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भरने को तैयार

टाटा केमिकल के सस्ते वाटर प्यूरीफायर को अमेरिकी व्यावसायिक दैनिक, वाल स्ट्रीट जर्नल के इन्नोवेशन अवार्ड सूची में इस साल के सबसे अनूठे उत्पाद का सम्मान मिला है। यह पुरस्कार एशियाई कंपनियों द्वारा प्रस्तुत अनूठे सामान और प्रौद्योगिकी के लिए दिया जाता है। एशिया भर से इस अवार्ड के लिए करीब 300 प्रविष्टियां आई जिसमें 12 जजों के पैनल ने टाटा के स्वच्छ वाटर प्यूरीफायर को अवार्ड के लिए चुना। वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, जजों के पैनल के प्रमुख केनी तांग ने कहा कि अवार्ड के लिए प्रविष्टियों का चयन करने में इस बात का विशेष ख्याल रखा गया कि इस उत्पाद से एशिया में लोगों को वास्तव में कितना लाभ होगा। टाटा केमिकल के वाटर प्यूरीफायर कारोबार के प्रमुख सबलील नंदी ने कहा, भारत में वाटर प्यूरीफायर की काफी मांग है। देश में 25 करोड़ से अधिक परिवार हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि उनके पास ऐसा प्यूरीफायर हो जो उन्हें जलजनित बीमारियों से बचाए। स्वच्छ की कीमत 999 रुपए है और कंपनी को इस साल 10 लाख इकाइयों की बिक्री होने की उम्मीद है। कंपनी अफ्रीका, दक्षिणपूर्व एशिया और लातिन अमेरिका जैसे अन्य बाजारों में इसे ले जाने के लिए सलाह ले रही है(इकनॉमिक टाइम्स,29.10.2010)।

2 टिप्‍पणियां:

  1. ये मार्केट में आ गया क्या?

    जवाब देंहटाएं
  2. @मनोज जी,
    यह प्यूरीफायर इस वर्ष 1 जुलाई को ही लांच किया गया था। मैंने यह खबर अपने दूसरे ब्लॉग पर ली थी जिसका लिंक हैः
    http://krraman.blogspot.com/2010/07/blog-post_02.html

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।