रविवार, 8 अगस्त 2010

राजस्थानःस्वाइन फ्लू का सरकारी टीका केवल चिकित्साकर्मियों को

राजस्थान सरकार की ओर से फिलहाल केवल राज्य के चिकित्साकर्मियों के लिए ही स्वाइन फ्लू का टीका उपलब्ध करवाया जा रहा है। स्वाइन फ्लू ने जहां आमजन के लिए चिंताएं बढा दी है,वहीं सरकार की ओर से आमजन के लिए इसका टीका सुगमता से उपलब्ध कराने की फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि आम जनता के लिए निजी कम्पनी की ओर से बाजार में टीका उपलब्ध कराया गया है। चिकित्सा विभाग के अघिकारियों का कहना है कि आम जनता को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। खरीदो और लगाओ निजी कम्पनी की ओर स्वाइन फ्लू का नैजल (नाक से लिया जाने वाला) टीका उपलब्ध करवा जा रहा है। फिलहाल कम्पनी की ओर से यह पांच टीकों के पैक में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 800 रूपए है। ये पैक मेडिकल स्टोर से खरीदकर किसी भी अस्पताल में जाकर टीका लगवाया जा सकता है। मिले दो और मरीज उदयपुर में एक बार फिर एक मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। गीतांजलि चिकित्सालय में भर्ती सेक्टर 11 निवासी यह 63 वर्षीय वृद्ध वेंटीलेटर पर है तथा उसकी हालत गंभीर बताई गई है। इससे पूर्व गुरूवार को देबारी निवासी युवक में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। वह महाराणा भूपाल चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में उपचाररत है। दोनों मरीजों के घर उपचार स्थल पर टीमें भेजी जा चुकी है। हाडौती में इस मौसम में स्वाइन फ्लू का पहला रोगी सामने आया है। खानपुर निवासी मिथलेश नागर (31) को स्वाइन फ्लू के लक्षण होने पर गत 5 अगस्त को कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से गुरूवार को उसका जांच नमूना निजी प्रयोगशाला में जयपुर भेजा गया था। शनिवार को आई रिपोर्ट पॉजीटिव निकली। इसके बाद महिला के परिजन छुट्टी करवा कर उसे इंदौर ले गए। बूंदी निवासी संदिग्ध रोगी अस्पताल में भर्ती हुआ है। बाजार से खरीदें नोजल टीका आम जनता के लिए निजी कम्पनी उपलब्ध करवा रही है। जनता को वह बाजार से खरीदकर ही लगवाना होगा। बी.आर.मीणा, अति. निदेशक, चिकित्सा विभाग (राजस्थान पत्रिका,जयपुर/जोधपुर,8.8.2010)।

1 टिप्पणी:

  1. दिल्ली में भी उपलब्ध हैं ।
    लेकिन इन्जेक्तेबल फॉर्म में ।

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।