अब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के डाक्टर अपनी लिखावट सुधारेंगे और ऐसी भाषा अपनाएंगे, जिसे आम आदमी और अदालतें आसानी से समझ सकें। विशेष तौर पर एमएलसी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाते वक्त डाक्टरों को साफ -साफ लिखना होगा। इसके लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली सरकार ने यह कदम एक अदालती आदेश के बाद उठाया है। अदालत में विभाग की ओर से दाखिल जवाब में यह बताया गया है।
हालांकि, विभाग ने कंप्यूटर के जरिए एमएलसी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने में फिलहाल अपनी असमर्थता जताई है। इसके लिए उसने उचित संसाधन उपलब्ध न होने का हवाला दिया है। रोहिणी के एडिशनल सेशन जज संजीव अग्रवाल ने बीते अप्रैल माह में दिल्ली के डाक्टरों को अपनी लिखावट में सुधार लाने की नसीहत दी थी। इसके लिए अदालत ने दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) तथा प्रधान सचिव (गृह) को निर्देश दिए थे कि वह सभी अस्पतालों में डाक्टरों को अपनी लेखनी सुधारने के लिए कहे। अदालत ने डाक्टरों को लिखावट सुधारने के लिए कई सुझाव भी दिए थे।
इस निर्देश पर दिल्ली सरकार ने गंभीरता से कदम उठाते हुए अदालत में अपनी रिपोर्ट दाखिल की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी सरकारी अस्तपालों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने डाक्टरों को साफ-साफ लिखावट अपनाने को कहें। विशेषकर एमएलसी ओर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने वाले डाक्टर अपना नाम, पद का नाम कैपिटल लेटर में लिखें और लिखाई में स्पष्ट शब्द अपनाएं, जिन्हें अदालतें और आम आदमी भी आसानी से समझ पाएं। किसी भी एमएलसी विशेषकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट को हाथ से लिखने की बजाए कंप्यूटर में टाइप कर तैयार करने की अदालत की नसीहत पर स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल अक्षमता जाहिर की
अभी तक यह रिपोर्ट हाथ से लिखकर ही तैयार की जाती हैं। विभाग ने बताया है कि अभी रिपोर्ट्स का कंप्यूटरीकरण नहीं हो सकेगा। इसके लिए उसके पास उचित मैनपावर, कंप्यूटर, साफ्टवेयर और विशेषज्ञ नहीं हैं। इन रिपोर्ट्स का परफार्मा ऐसा करने के लिए उसे विधि और फोरेंसिक विभाग से एक्सर्ट चाहिए। ऐसा परफार्मा तैयार करने के लिए उसे एक कमेटी भी बनानी होगी। दिल्ली सरकार की इस रिपोर्ट पर अदालत अगली सुनवाई पर विचार करेगी(संदीप कुमार,दैनिक भास्कर,दिल्ली,11 अगस्त,2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।