गुरुवार, 5 अगस्त 2010

भोपालःलिगामेंट सर्जरी अब हमीदिया में भी

अभी तक देश के चुनिंदा शहरों में उपलब्ध अस्थि रोग से संबंधित लिगामेंट सर्जरी अब हमीदिया अस्पताल में उपलब्ध होगी। इसके लिए अस्पताल के दो सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक पाठक और डॉ.आशीष गाहिया को विशेषज्ञ के रूप में प्रशिक्षित कराया गया है। ताकि दर्द रहित सर्जरी की इस पद्धति का लाभ आम लोगों को मिल सके। खिलाडि़यों को प्राय: घुटने और कंधों में पीड़ा होती है। परंपरागत शल्य क्रिया में यदि इस पीड़ा को दूर करने का उपाय किया जाए तो मरीज को कम से कम दस से पन्द्रह दिन अस्पताल में रहना पड़ता है और आपरेशन की पीड़ा भी सहना पड़ती है। जबकि लिगामेंट सर्जरी के दौरान आपरेशन दूरबीन पद्धति से होता है, जिसमें कि एक छोटे सुराख से घुटने व कंधों में आई शिकायत को दूर किया जा सकता है और इस आपरेशन के बाद मरीज दूसरे दिन ही चल फिर सकता है और उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। हमीदिया अस्पताल के डॉ. अभिषेक पाठक ने बताया कि दूरबीन पद्धति से किए जाने वाले इस आपरेशन का पूरा इंतजाम अस्पताल में कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस आपरेशन में खर्च भी बेहद कम होता है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को कंधों और घुटनों के आपरेशन के लिए जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। डॉ. पाठक और डॉ. गोहिया ने यह प्रशिक्षण मुंबई के डॉ.अनंत जोशी के निर्देशन में लिया है जो भारतीय क्रिकेट टीम के चिकित्सक हैं और उन्होंने सचिन तेंदुलकर व युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाडि़यों का इलाज इसी पद्धति से किया है(दैनिक जागरण,भोपाल,5.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।