शुक्रवार, 20 अगस्त 2010

पटनाःआईजीआईएमएस में खुला हाईटेक कीमोथैरेपी डे-केयर वार्ड

पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के क्षेत्रीय कैंसर सेन्टर में कल से हाईटेक कीमोथैरेपी डे केयर वार्ड शुरू हो गया। वार्ड का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नंद किशोर यादव ने किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार कैंसर मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवा देने के लिए प्रयास कर रही है। अब कैंसर के मरीजों को अत्याधुनिक इलाज के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि उनके लिए राजधानी में इलाज की व्यवस्था की गयी है। मौके पर संस्थान के निदेशक डा.अरूण कुमार ने कहा कि कैंसर के मरीजों के लिए रियायती दर पर दवा की भी व्यवस्था की जा रही है। शुरू में यहां पर रियायती दर पर दवा कैंसर के मरीजों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए विभिन्न कंपनियों से बातचीत चल रही है। बाद में यहां पर अन्य बीमारियों के मरीजों को भी दवा रियायती दर पर मुहैया करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि संस्थान में कैंसर भवन बनाने की योजना है। कैंसर भवन तैयार हो जाने पर मरीजों को एक ही भवन में सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी। क्षेत्रीय कैंसर सेन्टर के विभागाध्यक्ष डा.राजीव रंजन प्रसाद वार्ड में लगायी गयीं नयी मशीनों के बारे में जानकारी दी। वार्ड में ट्रीटमेंट प्लानिंग सिस्टम एवं सोलिड फेनटम के बारे में विस्तार से बताया(दैनिक जागरण,पटना,20.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।