गोरखपुर व बस्ती मंडल में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) व एईएस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार 75 लाख डोज जेई वैक्सीन उपलब्ध करायेगी। माह अंत तक आने वाली वैक्सीन के टीके इन दोनों मंडलों के 15 वर्ष तक के 70 लाख बच्चों को नवंबर में लगाये जायेंगे। सूबे में स्वाइन फ्लू पर प्रभावी रोकथाम के लिए भी राज्य सरकार ने तमाम निर्देश दिये हैं। कहा गया है कि स्वाइन फ्लू से प्रभावित साधारण लक्षण वाले रोगियों के घर दवायें पहुंचायी जायें। स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को राज्य के सभी अपर निदेशकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। मंत्री ने सूबे में स्वाइन फ्लू (इन्फ्लूजा-ए एच-1 एन-1) रोग के प्रभावी नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष हर समय क्रियाशील रहें। रैपिड रिस्पांस टीम एंबुलेंस के साथ उपलब्ध रहे व जिला चिकित्सालयों में 10 बेड वाला आईसोलेशन वार्ड सुनिश्चित किया जाये(दैनिक जागरण,लखनऊ,21.8.2010)।
बहुत अच्छी पहल।
जवाब देंहटाएं?
जवाब देंहटाएं