शुक्रवार, 2 जुलाई 2010

पंजाब में क्रॉनिक बीमारियों की सूची बढ़ी

पंजाब सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करते हुए पांच और बीमारियों को क्रॉनिक बीमारियों की सूची में शामिल कर लिया। इस निर्णय के बाद सूची में शामिल कॉनिक बीमारियों की संख्या अब 32हो गई। एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां वीरवार को बताया कि इन बीमारियों में क्रॉनिक रीनल फेलियर,विभिन्न अंगों का कैंसर,हार्ट फेलियर,कार्डियोमायोपैथी (मायोकार्डियल इन्फे्रक्शन) और एंजाइना पेक्टोरियश, थेलेसीमिया, नर्वस सिस्टम और अन्य अंगों की बीमारियां, अंग प्रत्यारोपण, कांजियल डिसआर्डर, जिगर संबंधी बीमारियां, आंत रोग, एड्स सहित शारीरिक सुरक्षा प्रणाली में विकार, क्रॉनिक रेस्पीरेटरी फेलियर, क्रॉनिक पैल्विक इंफेक्शन, रीढ़ में चोट, इंसूलीन डिपेंडेंट डायबिटीज मेलीट्स, हीमोफिलिया, इंटरेक्टेबल रसिसटेंस एपलैप्सी, क्रॉनिक गलूकॉमा, अलसरेटिफ कोलटिस, ब्रेन स्ट्रोक, अबसट्रक्टिव सलीप अपेनिया सिंड्रोम, हाईपोटेंशन, हाईपोट्रोडिज्म, सेकेंडरी एड्रेनल इंसूफिसेंसी, डायबीटिज मल्टीयस टाइप टू, हेपेटाइटिस बी व सी, हाइपर थ्रोडिगस, रीमेटेड आर्थरेटिक्स, सीजेफ्रेनिया, अपलैप्सी, मेंटल रिड्रोडेक्शन, क्रॉनिक रेसपीट्राइट्री फेलियर से संबंधित सांस की बीमारियां (ब्राउंकल अस्थमा, ब्रांकेकटिसिज, क्रॉनिक ओवस्ट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज, इंटरसटियल लंग डिजीज आदि) शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने सरकारी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल सेक्टर 32 चंडीगढ़ को क्रॉनिक बीमारियों संबंधी प्रमाणपत्र जारी करने के लिए मान्यता देने का फैसला किया है, जिससे अब यह मेडिकल प्रमाणपत्र भी मेडिकल खर्चे की प्रतिपूर्ति के लिए प्रमाणित होंगे। इससे पूर्व केवल सरकार के मेडिकल कालेजों अमृतसर,फरीदकोट व पटियाला के अलावा पीजीआई चंडीगढ़ एवं एम्स दिल्ली द्वारा क्रॉनिक बीमारियों के जारी प्रमाणपत्र मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति के लिए प्रमाणित थे। सरकार ने एक अन्य निर्णय के तहत क्रॉनिक बीमारियों के प्रमाणपत्र की अवधि तीन वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष करने का निर्णय किया है। इस फैसले से जिन कर्मचारियों के प्रमाणपत्र पहले बने हुए हैं वे मेडिकल प्रमाणपत्र जारी होने की तिथि से पांच वर्ष के समय तक बढ़े समझे जाएंगे(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,2.7.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।