रविवार, 13 जून 2010

नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में लेजर से आंखों का मुफ्त इलाज

बिहार के आंख के रोगियों के लिए अच्छी खबर। उन्हें अब लेजर मशीन से आपरेशन कराने के लिए चेन्नई या कहीं और जाने की जरूरत नहीं न ही मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। पटना में नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के आंख विभाग में शनिवार को ग्रीन लेजर मशीन लगायी गयी। तकनीकी व्यवस्था पूरा करने के बाद रोगियों को इसका लाभ अगले सप्ताह से मिल सकेगा वह भी बिल्कुल मुफ्त। इस आधुनिकतम मशीन की मदद से सर्वाधिक लाभ मधुमेह से पीडि़त आंख के रोगियों को मिलेगा जिनका आपरेशन संभव नहीं। आंख से बिना छेड़छाड़ किए रेटीना की झिल्ली को काट कर निकालने के बाद रोगी फिर से सामान्य रूप से देख सकेगा। इसकी जानकारी देते हुए लेजर मशीन के विशेषज्ञ डा. सुधीर प्रसाद ने बताया कि आंख की गंभीर बीमारी ग्लूकोमा तथा किसी तरह से आंख में हुयी लाली का इलाज भी इससे संभव है। वहीं एनएमसीएच के अधीक्षक डा. एन पी यादव ने बताया कि पीएमसीएच के अलावा ग्रीन लेजर की व्यवस्था अब सिर्फ एनएमसीएच में उपलब्ध है। पीएमसीएच में इसके विशेषज्ञ नहीं जबकि यहां डा. सुधीर प्रसाद जैसे एकमात्र विशेषज्ञ मौजूद हैं(Dainik Jagran,Patna,13.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।