बुधवार, 12 मई 2010

पंजाब में एड्स से 992 मौतें

पंजाब में एड्स से अब तक ९९२ लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें सबसे ज्यादा १३५ मौतें अमृतसर में हुई हैं। पंजाब स्टेट कंट्रोल सोसाईटी के डाक्टर एन एन शर्मा तथा जालंधर के सिविल सर्जन डा० एस के गुप्ता ने कल जालंधर में एक सेमिनार में कहा कि पंजाब में मादक पदार्थो की वजह से एड्स के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में एड्स के मरीजों की संख्या १२९२३ है जिनमें सबसे ज्यादा १९९९ मरीज केवल अमृतसर में हैं। अमृतसर के बाद तरनतारन में १६०४, गुरदासपुर में १५०६, लुधियाना में १११४, पटियाला में १०९१, जालंधर में ११०८, होशियारपुर में १०६०, फिरोजपुर में ४३४, बंठिड़ा में ३१४, कपूरथला में ४२८, फ्तेहगढ़ साहिब में १०३, फरीदकोट में १२३, बसाला में ६५, मानसा में १५६, मोगा में ४१२, मुक्तसर में ८०, नवांशहर में २३२, रोपड़ में ७५ तथा संगरूर में ६५४ मरीज दर्ज किए गए हैं।(नई दुनिया,दिल्ली,12.5.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।