जाने-अनजाने हम ऐसी बहुत सी चीजों का सेवन करते हैं,जो महंगी तो बहुत हैं,मगर उनमें उसी अनुपात में पोषक तत्व भी हों ऐसा ज़रूरी नहीं। आज जानिए उन आठ चीजों के बारे मे जिनमें से कम से कम छह सालोभर मिलते हैं और जिनके सेवन में छिपा है आपकी सेहत का राज़। आज के दैनिक हिंदुस्तान में मीनाक्षीजी बता रही हैं कद्दू,यामफली,चुकन्दर,कच्चे केले,जामुन,लोबिया,बाजरा और लीची के गुणः
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।