बुधवार, 24 फ़रवरी 2010

40 से अधिक के केंद्रीयकर्मियों के लिए स्वास्थ्य-जांच शुरू

केंद्र सरकार के४० वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों के लिएसमय-समय पर स्वास्थ्य जांच करते रहने का कार्यक्रम आज से शुरू हो रहा है । यह कार्यक्रम उन्हें जीवन-शैली से संबंधित रोगों से बचाने के लिए शुरू किया जा रहा है। समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहने से मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित कई रोगों से बचा जा सकता है। इन रोगों से ग्रसित कर्मचारियों के इलाज में सरकार को भारी खर्च तो करना ही प़ड़ता है, साथ ही साथ कार्य दिवसों की क्षति भी होती है। सीजीएचएस में प्राथमिक स्वास्थ्य स्तर पर यह स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम शुरू किया गया है। अभी इसे राजधानी के आरके पुरम स्थित सीजीएचएस वेलनेस सेंटर में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।