शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009

कैंसर से लड़ने की नई दवा

दैनिक जागरण में आज प्रेस ट्रस्ट के हवाले से छपी खबर में कहा गया है कि अमेरिकी शोधकर्ताओं ने कैंसर से लड़ने के लिए नई दवा खोजी है। यह दवा न सिर्फ कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि रोकेगी बल्कि उनसे लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में भी इजाफा करेगी। टेक्सास के स्काट एंड ह्वाइट हेल्थकेयर के शोधकर्ताओं की टीम ने इस दवा की खोज की है। उनका कहना है कि वर्तमान में मौजूद सभी कैंसर प्रतिरोधी दवाएं दो श्रेणियों में आती हैं। वे या तो कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने वाली होती हैं या ऐसे टीके के रूप में होती हैं जो मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करते हैं। मुख्य शोधकर्ता अलेक्जेंडर एसिया ने कहा, हमने ऐसी अनूठी दवा बनाई है, जो दोनों तरह से काम करेगी। यह दवा कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के साथ ही उनसे लड़ने में भी मददगार होगी। एसिया ने बताया कि फिलहाल इस दवा के दुष्प्रभाव खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी विषय पर आज हिंदुस्तान में छपी खबर भी पढिएः-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।