मंगलवार, 17 अप्रैल 2012

हाथ, उंगलियां सुन्न हो जाती हैं? सावधान!

कंप्यूटर पर काम करने वाले, कैशियर, ड्राइवर और मीट पैकर जरा सावधान रहें। अगर आपकी उंगलियों में गुदगुदी, जलन या सुन्नपन है या फिर उंगलियों को मोड़ने में या फिर मुठ्ठी बंद करने में परेशानी होती है तो यह कार्पल टनल सिंड्रोम यानी सीटीएस हो सकता है। आजकल हो रही इस बीमारी को डॉक्टरों ने द नंबर वन ऑक्यूपेशनल हजार्ड नाम दिया है। यह परेशानी रात में ज्यादा होती है। 

ऑक्युपेशनल हजार्ड की एक और खासियत यह है कि यह प्रेग्नेंट लेडीज, कॉन्ट्रासैप्टिव पिल लेने वाली लेडीज, शराब पीने वाले लोगों, ऑर्थराइटिस के पेशेंट्स और हार्मोनल डिजीज के मरीजों और मजदूरों को तेजी से अपना शिकार बनाती हैं। सर गंगाराम हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. सतनाम सिंह छाबड़ा का कहना है कि अभी तक यह बीमारी अमेरिका में ज्यादा पाई जाती थी लेकिन अब यह दिल्ली के लोगों को भी अपना शिकार बना रही है।

इसकी वजह से हाथ और कलाई दोनों से ही काम करने में बड़ी परेशानी होती है। सीटीएस के मरीज में विटामिन बी6 कम हो जाता है। इससे हाथों और कलाई में सूजन भी आ जाती है। इस बीमारी की शुरुआत में नॉन-स्टीरोइडल एंटी इंफ्लामेट्री ड्रग्स के इस्तेमाल से आराम पाया जा सकता है। दर्द के बहुत ज्यादा बढ़ जाने पर कार्पल टनल में सीधे इंजेक्शन लगाया जाता है। इससे मरीज को बहुत जल्दी आराम मिल जाता है। डॉ. छाबड़ा ने बताया कि अब इसके लिए ऑपरेशन भी किया जाने लगा है। इसमें ट्रांसवर्स कार्पल लिगामेंट को काटकर दर्द से छुटकारा दिलाया जाता है(हेमलता भारद्वाज,नवभारत टाइम्स,दिल्ली,30.3.12)।

15 टिप्‍पणियां:

  1. अभी तक तो सब ठीक है..........
    मगर सावधान करके का शुक्रिया.

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छी जानकारी दी है आपने,
    यह भी देखें-
    [Blog News] सेक्स रैकेट का पर्दाफाश Sex Racket
    http://bhartiynari.blogspot.in/2012/04/blog-post_5205.html

    जवाब देंहटाएं
  3. badhiyaa jaankaari kaa aagaar hai yah blog sehat ko samarpit .aabhaar .

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत बढिया जानकारी है।

    जवाब देंहटाएं
  5. आरोग्य सम्बन्धी एक दम से सटीक और अद्यतन जानकारी मुहैया करवाता है यह ब्लॉग .आभार .

    जवाब देंहटाएं
  6. अच्छी जानकारी दी है आपने

    जवाब देंहटाएं
  7. एक लाभकारी जानकारी दी है आपने ... ध्यान रखने वाली बात है ये ...

    जवाब देंहटाएं
  8. महत्वपूर्ण जानकारी के लिए धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  9. bas ati se bchna jaruri hai baki ilaj to hai hi acchi jankari....

    जवाब देंहटाएं
  10. फ्रोज़न सोल्डर और कापल टनल सिंड्रोम कुछ तो आधुनिक जीवन की भी सौगातें हैं .बढ़िया अपडेट आगाह करता .

    जवाब देंहटाएं
  11. जानकारी हेतु धन्यवाद!!

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।