गुरुवार, 22 दिसंबर 2011

सर्दी की सर्दी से निज़ात

ठंड के मौसम की सबसे आम बीमारी है कॉमन कोल्ड। पुरानी कहावत है, कितनी भी दवा खा लो, सर्दी-जुकाम पूरी तरह से ठीक होने में अपना पूरा वक्त लगाता है। तो इस साल सर्दी-जुकाम को दूर भगाने वाली आम दवाओं पर निर्भर रहने की जगह इन घरेलू टिप्स को आजमाएं और सर्दी भगाएं। 

 1. एक कप दूध में चुटकी भर हल्दी और दो-तीन साबुत काली मिर्च डालकर दूध को उबालें। दूध को थोड़ा-सा ठंडा करें और सोने से पहले पी लें। 

2. दिन भर में दो बार स्टीम लें। पानी को उबालते वक्त उसमें चुटकी भर हल्दी, आधी चम्मच अजवाइन और तुलसी के तीन-चार पत्ते डालें। कम-से-कम सात से दस मिनट तक स्टीम लें।

3. ठंडे पानी की जगह नियमित अंतराल पर गुनगुना पानी पिएं। 

4. पानी को उबालते वक्त उसमें अदरक डालें। जब पानी थोड़ा-सा ठंडा हो जाए तो उसमें नीबू का रस और उसके बाद शहद डालें। फिर उस पानी को पिएं। 

5. दो कप पानी में आधी चम्मच अजवाइन डालें और पानी को उस वक्त तक उबालें, जब तक पानी उबलकर आधा न हो जाए। पानी को ठंडा करें और पी लें। 

इन्हें भी आजमाएं
-गैस की आंच पर पान के पत्ते के बीच लौंग डालकर पान के पत्ते को जलाएं। गैस ऑफ करें और शहद में पान और लौंग की राख मिलाकर उसे खाएं। 

- प्याज का ऊपरी हिस्सा काटकर हटा दें और प्याज के भीतर चीनी भरकर उसे रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह प्याज से निकलने वाले सिरप को पिएं। 

- तुलसी, इलायची, चुटकी भर केसर, सौंफ, बड़ी इलायची और अदरक के टुकड़े को एक कप पानी में उबालें। जब एक-चौथाई पानी बच जाए तो पानी को छान लें और पानी पी लें। 

- अदरक के जूस को शहद में मिलाएं और नियमित अंतराल पर पिएं। 

- पानी में युकेलिप्टस का पत्ता या तेल डालकर उबालें और उस पानी से स्टीम लें। नाक से लगातार पानी गिरने की समस्या पर तुरंत लगाम लग जाएगा। 

- लहसुन की चार-पांच कलियों को एक कप पानी में उबालें और उस पानी को पिएं। लहसुन के तेल से बंद नाक को खुलने में भी मदद मिलती है। 

बेहतरी के लिए उपाय 
- अपने घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं। (हिंदुस्तान,दिल्ली,15.12.11)।

12 टिप्‍पणियां:

  1. कितनी भी दवा खा लो, सर्दी-जुकाम पूरी तरह से ठीक होने में अपना पूरा वक्त लगाता है।

    Nice post .

    http://blogkikhabren.blogspot.com/2011/12/rss.html

    जवाब देंहटाएं
  2. इतनी सारे काम करने पड़ेंगे !
    बस एक सेट्रिजिन लें, जब तक नाक बह रही हो ।
    और अदरक वाली चाय । अपने आप ठीक हो जायेगा ।
    लेकिन यदि जुकाम बिगड़ जाये , यानि साइनुसाईटिस हो जाए तो एंटीबायोटिक्स , विटामिन सी , नेजल ड्रोप्स आदि की ज़रुरत पड़ सकती है ।
    स्टीम से हमेशा फायदा होता है ।
    मांफ कीजियेगा , मुफ्त सलाह दे दी ।

    जवाब देंहटाएं
  3. apki salah faydemand hai janab....ase he lage rahiye aap
    dhanyawad
    http://easybookshop.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  4. ठंड के इस मौसम में अच्छी जानकारी है
    पुरानी कहावत है, कितनी भी दवा खा लो, सर्दी-जुकाम पूरी तरह से ठीक होने में अपना पूरा वक्त लगाता है।
    यह बात भी कुछ - कुछ सही है !

    जवाब देंहटाएं
  5. बेनामीदिसंबर 22, 2011

    और हमारे ब्लॉग पर टिप्पणी करने के लिये धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  6. कल 23/12/2011को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  8. सूचना हेतु धनयवाद !!

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।