सरकार द्वारा वित्त पोषित एक मोबाइल अनुकूल वेबसाइट शुरू की गई है। इसका मकसद लोगों में विभिन्न दवा ब्रांडों, उनके विनिर्माताओं, दवा के कम्पोजिशन तथा तुलनात्मक मूल्य के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस मोबाइल वेबसाइट को दिल्ली की विनोद कुमार स्मृति धर्मार्थ न्यास ने विकसित किया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इसके लिए 20 लाख रुपए उपलब्ध कराए हैं। उपभोक्ता मामलों के सचिव राजीव अग्रवाल ने वेबसाइट के लांच के बाद कहा, ‘मोबाइल वेबसाइट www.medguideindia.com का मकसद जेनेरिक दवाओं और उनके तुलनात्मक मूल्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर चिकित्सक ज्यादा महंगे ब्रांड की दवा लिखते हैं जबकि बाजार में सस्ते ब्रांड भी उपलब्ध होते हैं। दवा मूल्यों के बारे में जानकारी से ग्राहकों को फायदा होगा(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,30.7.11)।
अच्छी जानकारी , आभार......
जवाब देंहटाएंBahut Upyogi Jankari....
जवाब देंहटाएंthanks for this link
जवाब देंहटाएंलेकिन जेनरिक दवा विक्रेताओं की पहुंच हर गली मुहल्ले तक पहुंचने में सदियां लगेंगी (अगर ब्रांडेड दवा कंपनियों व सरकारी बाबुओं की सांठ गांठ फेल हो गई तो..)
जवाब देंहटाएंउपयोगी जानकारी दी है आपने
जवाब देंहटाएंयह एक बहुत ही सही और अच्छी पहल है।
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया जानकारी है
जवाब देंहटाएं