गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

रेल बजट में स्वास्थ्य

कैंसर के रोगी अब मुफ्त रेल यात्रा कर सकेंगे। इलाज प्रभावी हो इसके लिए कैंसर के मरीजों को दिल्ली व मुंबई जैसे बड़े शहरों में बार-बार आना पड़ता है। तंबाकू के सेवन की वजह से ग्रामीण इलाकों में कैंसर मरीजों की बड़ी संख्या देखने में आ रही है। कैंसर मरीजों को पहले हर तीन हफ्ते में और फिर तीन-तीन महीने पर बुलाया जाता है। गांवों के गरीब पैसों के अभाव में, नियमित रूप से नहीं आ पाते। बजट में,रेल यात्रा मुफ्त करने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। ऐसी ही राहत आग में जल जाने वाले मरीजों को भी मिलने की उम्मीद थी लेकिन नहीं मिली।
रेलवे की जमीन पर पूरे देश में ५०० स्वास्थ्य सेवा सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।इस योजना के तहत ३६१ जांच केंद्र, और ५ -५ एकड़ जमीन पर १०० बेड के ८८ द्वितीय स्तर के स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे । ४१ मल्टी-स्पेशिएलिटी अस्पताल भी खुलेंगे । इनके बनने के बाद यात्रा के दौरान गंभीर रूप से बीमार हो गए रेल यात्रियों को तत्काल चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।पश्चिम बंगाल में नौ सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ,द्वितीय स्तर के १०० बेड के ९ अस्पताल और दर्जनों जांच केंद्र खोले जाएंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।