"ऐसा नहीं कहा जा सकता कि आप फलां तरीक़े से स्वस्थ हैं और वो अमुक तरीक़े से। आप या तो स्वस्थ हैं या बीमार । बीमारियां पचास तरह की होती हैं;स्वास्थ्य एक ही प्रकार का होता है"- ओशो
किसी भी वायरल इंफ़ेक्शन, विशेषकर चिकेनपॉक्स की रोकथाम के लिये वसंत ऋतु में जब नीम की नई कोपलें निकलती हैं, 5-6 कोमल पत्तियों में 3 काली मिर्च के दाने पीसकर प्रतिदिन सुबह तीन दिन तक खिला देने से इस इंफ़ेक्शन से बचा जा सकता है। इसे लोकपरम्परा के रूप में स्थापित किया जाना चाहिये।
किसी भी वायरल इंफ़ेक्शन, विशेषकर चिकेनपॉक्स की रोकथाम के लिये वसंत ऋतु में जब नीम की नई कोपलें निकलती हैं, 5-6 कोमल पत्तियों में 3 काली मिर्च के दाने पीसकर प्रतिदिन सुबह तीन दिन तक खिला देने से इस इंफ़ेक्शन से बचा जा सकता है। इसे लोकपरम्परा के रूप में स्थापित किया जाना चाहिये।
जवाब देंहटाएं