रविवार, 22 जुलाई 2012

तकनीकी जानकार कृपया सहायता करें

साथियो, 

पिछले तीन-चार दिनों से मेरे ब्लॉग से "डिजाइन" का टैब, जो होमपेज पर "नया संदेश" टैब के ठीक बाद दिखता था,ग़ायब हो गया है। इसका मौजूदा स्वरूप कुछ यों हैः 





डिजाइन के ग़ायब होने के कारण,पोस्ट सूची वाले पेज पर बांयी ओर,"सेटिंग्स" टैब के नीचे जो विकल्प दिखते थे,अब नहीं दिखतेः 




यही नहीं,पोस्ट सूची के बाद जो ड्रॉप डाउन मेन्यू बनता है,उसपर क्लिक करने से भी अब सिर्फ "सेटिंग्स" का लिंक ही खुलता है,जबकि उस पर पहले कई लिंक बने होते थे जिन्हें आप अपने पेज पर जाकर देख सकते हैं-




ब्लॉग जगत के तकनीकी धुरंधर इस मामले में मेरी मदद कर सकते हैं। मुझे उनकी सहायता की आवश्यकता है। अनेक मर्ज़ों की दवा श्री पाबला जी से भी मैंने संपर्क साधा है,मगर वे किन्हीं व्यस्तताओं की वजह से प्रत्युत्तर नहीं दे पा रहे हैं। यद्यपि इस असुविधा के बावजूद,मैं ब्लॉगिंग कर पा रहा हूं,फिर भी स्पैम टिप्पणियों का लिंक न बनने के कारण एक अनावश्यक खीझ पैदा होती है। मुझे विश्वास है कि जानकार लोग सहायता के लिए आगे आएंगे। 

अग्रिम धन्यवाद।

9 टिप्‍पणियां:

  1. राधारमण जी , ऐसा लगता है आप नया ब्लोगर इंटरफेस इस्तेमाल कर रहे हैं . या फिर गलती से उसमे पहुँच गए हैं . वापस ओल्ड इंटरफेस पर जाकर देखिये , शायद ठीक हो जाए .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिक्क़त यह है कि मेरे डैशबोर्ड में "गूगल+ पर कनेक्ट करें" के बाद,सीधे "हमारे नए रंगरूप के बारे में" का विकल्प बन रहा है जबकि बाकियों के कम्प्यूटर में,इन दोनों विकल्पों के बीच ही पुराने इंटरफेस पर लौटने का विकल्प मौजूद है।

      हटाएं
  2. आप अपने ब्लॉग को लोगिन उस युसर आईडी से नहीं कर रहे जिस से उसे बनाया था | आपने अपनी दूसरी युसर आईडी को भी अपने ब्लॉग से जोड़ रेखा है और आप उस से लोगिन करने कि गलती कर रहे हैं |

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मैं अपने उसी मूल आईडी से लॉगिन ही नहीं पोस्ट भी कर पा रहा हूं जिससे ब्लॉग बनाया गया था। दिक्कत लॉगिन की नहीं,चंद टैब/विकल्प के गायब हो जाने की है।

      हटाएं
  3. वापस ओल्ड इंटरफेस पर जाकर देखिये,शायद ठीक हो जाए,,सम्पर्क करे,,शायद मदद कर सकू,,,,,

    RECENT POST काव्यान्जलि ...: आदर्शवादी नेता,

    जवाब देंहटाएं
  4. पुरान वर्जन प्रयोग करे ठीक हो जाऐगा। नया भी शानदार हे थोड़ा समय लेगा समझने में

    जवाब देंहटाएं
  5. जल्दी ही ठीक हो आपका प्रोग्राम ... शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
  6. पुराना ब्‍लाग इन्‍टफेस इस्‍तेमाल करे हो जायेगा शायद और इस समस्‍या का ईलाज मैने भी पूछा है आपको मेल कर दूगा पता लगने पर आप वनीत नागपाल जी से सम्‍पर्क कर सकते है वे इसे जरूर हल कर देगे उनका पता cityjalalabad.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।