गुरुवार, 13 मई 2010

राजस्थान को एनीमिया-मुक्त करने का अभियान शुरू

राजस्थान को एनीमिया-मुक्त करने की कवायद शुरू हो चुकी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे ने यूनीसेफ और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से 11 से 19 साल तक की किशोरियों को एनीमिया की टेबलेट्स मुफ्त उपलब्ध कराने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में उप-स्वास्थ्य केंद्रों की एएनएम को हीमोग्लोबिन टेस्ट करने के उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं। योजनान्तर्गत,प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक किशोरी को एक आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट दी जाएगी। एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्कूली छात्राओं और पढ़ाई छोड़ने वाली किशोरियों को घरों पर टेबलेट उपलब्ध कराएंगी। इसी प्रकार, गर्भवती महिला को 100 दिन के लिए 100 आयरन टेबलेट मुहैया कराई जाएंगी। बच्चों को पेट में होने वाले कीड़ों को खत्म करने की दवा दी जाएगी। आमतौर पर कीड़े होने से बच्चों में खून की कमी हो जाती है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस के मौके पर कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी महिला व किशोरियों को यह टेबलेट उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए यूनीसेफ टेबलेट उपलब्ध कराएगा।
ना हो खून की कमी
हमारे देश मे 60 प्रतिशत लोगो में रक्त की कमी है । इस रोग से 40 प्रतिशत लडकियां प्रभावित हैं जबकि महिलाओ का प्रतिशत तो 80 तक है । 65 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं एनीमिया (Anemia) की शिकार होती हैं । एनीमिया महिलाओं मे इसलिए भी ज्यादा है कि महिलाओं मे मासिकधर्म के दौरान भारी मात्रा मे रक्त स्राव होता है । एनीमिया के चलते व्यक्ति की कार्यक्षमता पर विपरीत असर पड़ता है। इसका नुकसान राज्य की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए प्रदेश में लोगों को आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। भारतीय समाज मे लडकियों का परवरिश पर उचित ध्यान न दिए जाने के कारण उनका पोषण अपर्याप्त रह्ता है । 13 से 15 वर्ष की लडकियों को 1620 केलोरी वाला भोजन ही मिलता है जबकि ज़रूरत होती है 2050 कैलोरी वाले भोजन की। इसलिए,किशोरियों को आयरन टेबलेट्स देने के साथ ही स्वास्थ्य-शिक्षा भी दी जाएगी। इसमें उन्हें स्वस्थ रहने और विभिन्न बीमारियों से बचाव की जानकारी दी जाएगी। इस कार्य में चिकित्साकर्मी सहयोग करेंगे। थकान, उठते-बैठते और खडे होते समय चक्कर आना, काम के प्रति अनिच्छा, शरीर मे तापमान की कमी, त्वचा मे पीला पड़ना, दिल मे असामान्य धड़कन, सांस लेने मे तकलीफ, सीने मे दर्द, तलवों और हथेलियों मे ठंडापन और लगातार सिरदर्द एनीमिया के प्रमुख लक्षण हैं। डाक्टर कहते हैं कि एनीमिया के शिकार लोगों को खाने के तुरन्त बाद चाय,काफी और कैल्शियम नहीं लेनी चाहिए क्योंकि ये आयरन के अवशोषण में बाधक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।