गुरुवार, 29 अप्रैल 2010

दिल्ली में न्यूरोसर्जरी की सुविधा बढी

दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में न्यूरो सर्जरी सेवा की शुरूआत हो गई है। इससे अब गंभीर अवस्था में आए घायलों को दूसरे अस्पतालों में रेफर करने की नौबत नहीं आएगी। इस अस्पताल में हेड इँजरी वाले लगभग 10 मरीज़ रोजाना भर्ती होते हैं। यहां न्यूरो सर्जन भी पहले से कार्यरत थे लेकिन बाकायदा विभाग न होने के कारण मरीजों का सही उपचार नहीं हो पाता था। खासकर, गंभीर रूप से घायल मरीजों को यहां से दूसरे अस्पतालों में रेफर करना पड़ता था। इस क्रम में कई घायल मरीजों के रास्ते में ही दम तोड़ देने की खबरें प्रकाश में आ चुकी हैं। अब अस्पताल में न्यूरोसर्जरी सुविधा की औपचारिक शुरूआत हो गई है। अधिकारिक तौर पर भी इसकी शुरूआत जल्दी ही होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक से अधिक ब्लॉगों के स्वामी कृपया अपनी नई पोस्ट का लिंक छोड़ें।